Add To collaction

समय -19-Oct-2025


                  

समय #####एक छोटा-सा शब्द !
सिर्फ तीन अक्षरों से बनी एक वाक्य समय।
नहीं है कोई अहसास समय की!
समय को नहीं पहचाना किसी ने समय में!

खड़ी थी!समय कामयाबी की उपहार लिए हाथों में!
समय को छोड़ समय की खोज में निकल गई मैं।
एक सुनहरे समय की तलाश में!
पहने हाथों में घड़ी समय तले। 
समय नहीं है सगी किसी कि!  न परायी किसी कि वो।
न आज रुकी थी ,समय किसी के स्वागत में।
और न ही कल रुकेगी समय किसी के इंतिज़ार में!

समय को जिसने दी ,सम्मान !
समय ने बनायीं उसकी पहचान,
फैलायी जग के चारों दिशाओं 
में उसकी कृति,यश और अभिमान,
बढ़ायी मान -सम्मान।

समय है बहुत खूबसूरत, है समय बेशकिमती ।
समय मिलती सबको एक समान ।
***************लेकिन!
समय की पहचान कर पाता वो किस्मत वाला !
वो बाज़ की नजरो वाला, वो चिटियों सी मेहनती वाला।
जिसने देखी अपनी मां को फटी -पुरानी चिथडों में
देखी !जिसने अपने ह्रदय की आंखों से!
पिताजी की घिसीं एड़ियां, फटी हाथ, झुकी कमर, बुझीं आंखें बदहाली गरीबी में।
जिसे झिंझोड़ा आत्म ज़मीर ने।


समय एक जादू , समय है एक नशा । 
समय का नशा जिसे चढ़ा वो छाया 
 इस ज़हान में। पहुंच गया वो चंद्रयान में।

समय हर घड़ी, हर  पल हमें चलना सिखलाती है।
समय चंचल है, मतवाली बावली सी है समय!
समय ने जिसको चाहा उसे कामयाबी की ,
तरक्की की मुकुट है पहनायीं। पहुंचाया बुलंदियों पर।
  

समय की एक - एक क्षण है किमती।
समय की कीमत को समझने की कोशिश करो!
समय की एक बार ही सही कद्र तो करके देखो।
हर बार समय न मिलेगी।
समय नहीं है,बिकाऊ! समय नहीं मिलती कहीं 
बाजार -हाटों में जहां जा कर चंद पैसे से 
 ख़रीद लाओगे समय।

समय की मोल को समझो बिती कल को भूलो।
बनों न मूर्ख आलसी छोड़ो।
अब न गंवाना एक भी क्षण बेवकूफी में!
बैठ न जाना बेकार की रिल देखने अपने मोबाइल में।
समय है परिवर्तन शील, है समय गति शील
आज है हाथों में आई-फोन पता चला समय 
बीती कल मिली फुटी कटोरी हाथों में।
 समय के साथ रहो ,चलो समय के संग - संग हर क़दम हर पल।

   0
0 Comments